आरयू वेब टीम।
देश भर में स्कूली बच्चों के मां-बाप को हिलाकर रख देने वाले प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई एक ओर अभियुक्त बनाए गए नाबालिग को उसके अंजमा तक पहुंचाने में लगी है। वहीं अब उसके पिता ने सीबीआई हिरासत के विरूद्ध कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। उसके ठीक एक दिन बाद प्रद्युम्न ठाकुर के पिता ने कहा कि वह भी याचिका के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
यह भी पढ़ें- प्रदुमन की हत्या के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SC ने उठाया ये कदम
बता दें कि किशोर न्याय बोर्ड ने प्रदुमन की हत्या के मामले में सीबीआई के निशाने पर आए संदिग्ध छात्र को सीबीआई की तीन दिन की हिरासत में भेजा है। जिसके खिलाफ उसके पिता ने कल याचिका दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्या, बॉथरूम में मिली लाश
वही अब प्रद्युम्न के पिता के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई के दौरान वह आरोपी के पिता की याचिका का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पिता अपने बेटे को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जो कि पहले ही सीबीआई की जांच में दोषी पाया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में प्रद्युम्न की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मात्र सात साल का प्रदुमन दूसरी क्लॉस में पढ़ता था। मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद खूब हंगामा हुआ था।
जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल के ही बस कंडक्टर को हत्यारा बताते हुए जेल भेज दिया था। हालांकि पुसिल की थ्योरी गले नहीं उतरने पर प्रदुम्न के मां-बाप ने सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने कुछ समय स्कूल के ही कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र को गिरफ्तार कर बताया था उसने ही पैरेंट्स टीचर मीटिंग और परीक्षा टालने के लिए मासूम को मौत के घाट उतारा था।
यह भी पढ़ें- आरोपति छात्र ने कहा उसने नहीं की प्रदुमन की हत्या, CBI ने जबरन कराया कबूल