आरयू संवाददाता,
लखनऊ। पारा इलाके की कांशीराम कॉलोनी में कक्षा सात की छात्रा ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि वह आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।
सदरौना स्थित कांशीराम कालोनी निवासी संतोष कुमार गौतम अमीनाबाद स्थित एक दुकान में नौकरी करते हैं। घर में संतोष के अलावा उनकी पत्नी सीमा, बेटे महेंद्र व सतीश जबकि बेटी रूचिका, मीनू, मानसी व खुशी रहती है। संतोष ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात रूचिका ने दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
यह भी पढे़ं- हाईस्कूल की छात्रा ने दुकान में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस तलाश रही वजह
बेटी को फंदे से लटकता देख घरवाले उसे उतारकर कृष्णानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रूचिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पारा कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढे़ं- हफ्ते भर में एक ही स्कूल के दूसरे छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़े सुसाइड नोट
इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि रूचिका इलाके के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात की छात्रा थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही घरवाले भी रूचिका के मौत की वजह नहीं बता पा रहे हैं। तमाम बिन्दुओं को देखते हुए पुलिस छात्रा के जान देने के कारणों का पता लगा रही है।