आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक के बाद एक कई बम धमाके हुए, जिससे लोगों में दहशत है। इस हमले में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। यह विस्फोट एक आत्मघाती विस्फोट था। यह उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसके कारण मृतकों की संख्या में एजाफा हो सकता है। हालांकि अभी किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह हमला तब किया गया जब लोग दफ्तर से अपने घरों को लौट रहे थे। एक हफ्ते पहले ही आतंकियों ने काबुल स्थित एनडीएस के प्रशिक्षण केंद्र को उड़ाने की कोशिश भी की थी। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही काबुल में अब्दुल्हाक स्क्वायर के नजदीक राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह आईएस ने ली थी।
यह भी पढे़ं- ब्रिटेन के मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकी हमला, 19 की मौत 50 घायल