आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/बस्ती। कानून-व्यवस्था से लेकर किसान व आम जनता के मुद्दों के लिए योगी सरकार पर आज सपाईयों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर जमकर हमला बोला। इसी क्रम में बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत किसानों ने उप जिलाधिकारी हर्रैया कार्यालय के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी कर राज्यपाल को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस दौरान सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि किसानों की आय दो गुना करने की बात कर रहे हैं किन्तु जमीनी सच्चाई इससे उलट है। प्रधानमंत्री ने खुद बस्ती चीनी मिल को चलवाने का वादा किया था, किन्तु अब मिल नीलाम हो रही है। वाल्टरगंज मिल को बंद करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया चीनी मिलों पर बकाया है, इसके बाद भी प्रदेश सरकार के साथ ही अन्य जिम्मेदार भी चुप्पी साधे है। उन्होंने तमाम तर्क देते हुए कहा कि यह सरकार गरीब और किसान विरोधी है।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती
सिर्फ लगाए जा रहे विकास के नारे
पूर्व उपाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि किसान, मजदूर, गरीब इस सरकार में घोर उपेक्षा का शिकार है। सिर्फ विकास के नारे लगाए जा रहे हैं, जबकि जमीनी बात करें तो व्यवस्थित रूप से न तो किसानों से धान की खरीदारी हुई न ही आलू किसानों को उनकी उपज का मूल्य मिल पा रहा है। विरोध करने पर किसानों को अभियुक्त बनाया जा रहा है। अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ने से जनता खौफ में जी रही है। बिजली के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई।
चंद महीनों में हो गया सरकार से मोह भंग
इस दौरान सपा महासचिव निजामुद्दीन, विधान सभाध्यक्ष यदुराम यादव, खादिम हुसैन, प्रकाश गुप्ता, मनोज सिंह, मोहम्मद स्वालेह, अजीत सिंह ने भी लोगों को संबाधित करते हुए कहा कि चंद महीनों में ही भाजपा की प्रदेश सरकार ने किसानों, मजदूरों का मोह भंग हो गया है। सरकार सिर्फ वादा कर सपना दिखा रही है।
ज्ञापन देते समय राजेश यादव, रणविजय सिंह, चन्द्रहास यादव, परशुराम यादव, सुनील यादव, गौरव सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, कन्हैया यादव, छविराम यादव, सुरेन्द्र यादव, मंशाराम, फूलचन्द्र, रामू यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहें।