अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बीमारी दूर करेंगे आप के डॉक्‍टर नीरज, तरीका होगा ये

हेल्थ रिफार्म विंग
डॉ. नीरज मिश्र।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भ्रष्‍टाचार और लापरवाही के चलते लगातार जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी ने मजबूती से आवाज उठाने का मन बना लिया है। दिल्‍ली की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के दम पर देश के साथ ही विदेशों में भी अपना लोहा मनवाने वाली आप ने यूपी में हेल्थ रिफॉर्म विंग का गठन करने के साथ ही इसकी कमान डॉ. नीरज मिश्र (एमबीबीएस, एमएस) के हाथों में सौंपी हैं।

केजरीवाल सरकार की व्‍यवस्‍था से लाखों मरीजों को मिली रही सुविधाएं

जाति और धर्म से अलग जनता की बेहद आवश्‍यक जरूरत को ध्‍यान में रखकर बनाई गई इस विंग के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ के जिलाध्‍यक्ष वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि दिल्ली सरकार का मोहल्ला क्लीनिक एक नायाब मॉडल है। उसके ऊपर पॉली क्लिनिक और सबसे ऊपर बड़े अस्पतालों की त्रिस्तरीय व्यवस्था शुरू कर केजरीवाल सरकार लाखों मरीजों को दवा से लेकर ऑपरेशन तक की मुफ्त सुविधाएं दे रही है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, जिंदा बच्‍चे को मृत घोषित करने वाले मैक्‍स अस्‍पताल का लाइसेंस रद्द

भ्रष्‍टाचार, उदासीनता और अक्षमता नहीं सुधरने दे रहें हालात

वहीं देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी की राजधानी समेत पूरे प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, आए दिन अस्‍पतालों में मानवता को झकझोरने के साथ ही शर्मसार करने वाले मामले सुर्खियों में रहते हैं। इसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहें हैं, जिसकी सीधी वजह सरकारी भ्रष्टाचार, उदासीनता और अक्षमता ही है, जिसके खिलाफ ये नवगठित विंग जोरदार तरीके से आवाज उठाएगी।

यह भी पढ़ें- जनता को त्रस्‍त कर खुद ही अपने तारीफों के पुल बांध रही योगी सरकार: वैभव महेश्‍वरी

प्रदेश से हेल्‍थ रिफार्म विंग का हिस्‍सा बनेंगे लोग

जिलाध्‍यक्ष ने आगे कहा कि इसके साथ ही हेल्थ रिफार्म विंग का प्रदेश भर में तेजी से विस्‍तार करने के लिए विशेषज्ञों और सलाहकारों को भी जोड़ा जाएगा। जो इस क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार, कमियों, उनके कारणों के साथ ही समाधान पर भी काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार

उठाते रहें हैं आवाज

विंग के लखनऊ अध्‍यक्ष के बारे बताते हुए आप के सचिव एसपी बागी ने कहा कि डॉ नीरज सरकारी सेवा में रहते हुए भी गरीब मरीजों के अधिकारों के लिए न सिर्फ लड़ते रहे हैं। बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ और सुधारों के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं।

अलग-अलग रणनीतियों के तहत विंग करेगी काम

नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष नीरज मिश्र ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है, वहीं राजधानी समेत अन्य शहरों में भी इसका बुरा हाल है। इन सबके सुधार के लिए वह लोग ग्रामीण और शहरी ढांचे पर अलग-अलग रणनीतियों के तहत आवाज उठाएंगे।

 शर्मनाक: विकलांग भिखारी की लाश के बदले KGMU की मॉच्‍युरी में मांगे पांच सौ रुपए, परिजनों ने किया हंगामा

वहीं आप के साथ नई पारी की शुरूआत करने की बात पर डॉ. नीरज बोले कि दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य सेवा में ऐसा करिश्मा किया देश भर में इसकी चर्चा होने के साथ ही अमेरिकी संसद तक में दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल से सीख लेने की बात सामने आयी, वहीं अमेरिका के सबसे बड़े अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भी इसको जगह दी। इस बात ने उन्‍हें काफी प्रभावित किया।

 लाशों के लिए मुर्दा हुआ KGMU प्रशासन, 20 महीने में सड़ चुके हैं 3 हजार शव