आरयू संवाददाता,
लखनऊ। दस दिन पहले ठाकुरगंज इलाके में हुई तीन साल के मासूम ऋषभ की निर्मम हत्या का आज राजधानी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही बताया कि ऋषभ की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे मौसा ने की थी। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना के पीछे मौसा का मकसद मासूम की मां यानि की अपनी साली को किसी भी तरह से हासिल करना सामने आया है।
एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि चौक निवासी खुशबू कश्यप बीते 27 मई को ठाकुरगंज के गढ़ी पीर खां इलाके में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने बेटे ऋषभ, बहन सोनी व उसके पति रज्जनलाल कश्यप के साथ पहुंची थी। इसी बीच देर रात करीब 12 बजे ऋषभ एकाएक कहीं गायब हो गया था।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की सिर कूंचकर की हत्या
एएसपी के अनुसार आज सुबह मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज दीपक दूबे, निरीक्षक इन्द्रेश कुमार यादव, एसआइ ओमपाल सिंह, आलोक सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने यासीनगंज चौराहे के पास से रज्जनलाल को धर दबोचा।
पूछताछ में रज्जनलाल ने पुलिस को बताया कि ऋषभ की खोजबीन के दौरान वह टेंट हाउस के पीछे लगे पाइप से झूला झूलता हुआ मिल गया। जिसके बाद उसने ऋषभ की नाक, मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह ऋषभ का कपड़ा फाड़कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने आज आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर मासूम का कपड़ा भी बरामद कर लिया है।
शादी से पहले ही एकतरफ प्यार में था पागल
रिश्ते को कलंकित करने वाले रज्जनलाल ने पुलिस की पूछताछ में ये भी कबूल किया कि वह सोनी की शादी के पहले से ही उसे पसंद करता था। साथ ही नाम बदलकर उससे मोबाइल पर बात किया करता था। यहां तक की शादी होने के बाद जब सोनी की अपने पति से अनबन हो गयी तो वह उसे अपना बनाने के बारे में लगातार सोचने लगा। इस बीच उसने सिम और अपना नाम बदलकर सोनी के पति को भी मोबाइल पर फोन कर भड़काया था।
पति-पत्नी की दूरी का उठाना चाहता था फायदा
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि रज्जनलाल बेहद शातिर था, वह सोनी और उसके पति की बीच बन चुकी दूरी का भरपूर फायदा उठाना चाहता था। यही वजह रही कि ऋषभ को अकेला देखते ही न सिर्फ उसकी हत्या कर दी, बल्कि उसकी पत्नी को भड़काकर पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। इसके पीछे के मकसद के बारे में रज्जन ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते थे, उसने इसी बात का फायद उठाने के साथ ही पति को हत्या के मामले में जेल भिजवाने के साथ ही सोनी को अपने ही घर पर रहने के लिए तैयार करने की योजना बनाई थी। हालांकि पुलिस की सूझबूझ के चलते वह कामयाब नहीं हो सका और अपने अंजाम को पहुंच गया।