आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एटीएस के जांबाज एएसपी राजेश साहनी का बुधवार को भैंसाकुंड बैकुंठ धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान इकलौती बेटी होने के कारण सारी परंपराओं को तोड़ते हुए बेटी श्रेया ने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाई।
साथ ही पिता को विदा करते वक्त श्रेया फूट-फूटकर रोने लगी जिसके बाद वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी। इस दौरान पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी और राजेश साहनी के बैच मेट भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- CBI करेगी ATS के ASP राजेश साहनी के मौत की जांच
वहीं इससे पहले पुलिसलाइन में राजेश साहनी को अंतिम विदाई देते समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह व पुलिस विभाग के अन्य अफसरों ने राजेश साहनी के पार्थिक शरीर को कंधा दिया।
बता दें कि एएसपी राजेश साहनी ने मंगलवार को एटीएस के ऑफिस में ही खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। हालांकि उनकी मौत के बाद से लगातार कई सवाल उठ रहें हैं। स्तब्ध कर देने वाली घटना के दूसरे दिन भी लोग उनके जाने की बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे।
यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश
पुलिस लाइन से लेकर बैकुंठ धाम तक बस यही चर्चा होती रही कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे कोई बड़ी साजिश भी छिपी हो सकती है। छुट्टी पर होने के बाद भी अपने ऑफिस बिना असलहे के पहुंचना और फिर वहां से पिस्टल जारी करवाकर आत्महत्या करने की बात किसी के गले आसानी से नहीं उतर रही है।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा ISI एजेंट रमेश, डॉलर के बदले पाक को देता था खुफिया जानकारी