आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 15 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों का एचआरए दोगुना करने के फैसले पर मुहर लग गई है। एक जुलाई 2018 से बढ़ोतरी लागू होगी और अगस्त के वेतन सभी को बढ़े हुए भत्तों के साथ मिलेगा। आवास भत्ता दोगुना करने के बाद सरकार पर वित्तीय भार भी बढ़ेगा। इसके साथ ही अन्य नौ फैसलों पर भी मुहर लगी है।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट: परिवहन निगमकर्मी को मिलेगा सातवां वेतनमान, इन 15 फैसलों पर लगी मुहर
कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेसवार्ता कर बैठक में हुए फैसले के विषय में जानकारी देते हुए बीजेपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नगर प्रतिकर भत्ते और एचआरए में वृद्धि को स्वीकृति मिल गई है। अब न्यूनतम नगर प्रतिकर भत्ता 340 रुपये और अधिकतम 900 रुपये होगा। भत्तों का लाभ कर्मचारियों को वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर, चार भागों में विभक्त किए गए प्रदेश के नगरों की श्रेणी के अनुसार दिया जाएगा।
इसके अलावा एचआरए 2008 में फिक्स किया गया था। छठे वेतन आयोग की संस्तुति के बाद उन्हें दोगुना कर दिया गया है। अब राज्य कर्मचारियों को इन सुविधाओं का लाभ एक जुलाई से मिलेगा। एचआरए बढ़ाने पर सरकार कर 2223 करोड़ और सीसीए बढ़ाने पर 175 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा।
इसके साथ ही कैबिनेट में पर्यटन विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश बजट में जारी सभी स्वीकृतियों के विवरण का प्रस्ताव भी पास हो गए हैं। इतना ही नहीं बुंदेलखंड में बेहतर बिजली पानी की सुविधा के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी, प्रदेश में शारीरिक रुप से विकलांग के लिए चार श्रेणी बनाने और चार प्रतिशत आरक्षण देने पर भी मुहर लगी। पहले इनको तीन प्रतिशत आरक्षण मिलता था।
कैबिनेट में अब उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग में फायरमैन पद के लिए अहर्ता अब इंटरमीडिएट होगा। यूपीपीसीएल और इसकी कंपनियों के लिए 4722 करोड़ की प्रतिभूति निर्गत करने को मंजूरी मिलने सहित नौ फैसलों पर मुहर लगी है।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान योगी सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय भी मौजूद रहें।