आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गुडंबा इलाके के रजौली गांव में आज दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर सो रहे तीन मासूम भाई-बहन को डंपर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं डंपर की चपेट में आने से साथ सो रही बच्चों की मां और दो अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हादसे की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से झारखण्ड के रांची जनपद का रहने वाला संतराम इंदिरानगर निवासी राकेश दास के रजौली गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता था। संतराम भट्ठे के पास ही कच्चा मकान बनाकर पत्नी उर्मिला के अलावा बेटे आकाश (13) व दीपक (ढाई वर्ष), बेटी रानी (10), गौरी (05) और संतोषी (04) के साथ रहता था।
यह भी पढ़ें- नशे में सपा के पूर्व विधायक के बेटे ने सो रहे लोगों पर दौड़ाई कार, पांच मजदूरों की मौत
कल रात घर के बाहर चारपाई डालकर उर्मिला पांचों बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान आज भोर में मिट्टी ढोने वाले डंपर ने मां समेत पांचों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सभी को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गौरी, रानी व दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मां उर्मिला, उसके बेटे आकाश व बेटी संतोषी को इलाज चल रहा है।
एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल, दिए निर्देश
दूसरी ओर हादसे का पता चलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जानने के साथ ही हर संभव सहायता करने का पीडि़त परिवार को भरोसा दिलाया। वहीं एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मातहतों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
एसएसपी ने कहा कि फिलहाल हादसे के पीछे चालक की भूमिका सामने आयी है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि अगर हादसे में किसी और की भी किसी प्रकार की संलिप्ता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए।
परिजन की तहरीर पर मुकदमा, आरोपित गिरफ्तार
वहीं हादसे के बाद एक्शन में आयी गुडंबा पुलिस ने मृतक के परिजन राम कैलाश की तहरीर पर डंपर चालक राजकिशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय राजकिशोर खाली डंपर लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से आ रही ट्रक ने सवारियों से भरी बस को मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर घायल
काम की तलाश में कल ही राजधानी पहुंचा था परिवार
इंस्पेक्टर गुडंबा डीके शाही ने बताया कि संतराम पहले राकेश के भट्ठे पर काम करता था। दोबारा काम मांगने के लिए वह कल ही अपने घर से लखनऊ आया था। हालांकि राकेश ने मंदी का हवाला देते हुए फिलहाल काम देने को मना कर दिया था। फिलहाल परिवार रात गुजारने के लिए भट्ठे के पास सोया था।