आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले ही विरोधियों ने उन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अगामी 28 व 29 जुलाई को होने वाली स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों की कार्यशाला पर सवाल उठाने के साथ ही गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकपा) ने इसे जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए की बर्बादी बताया है।
राकपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने आज अपने एक बयान में कहा कि बदहाली, वित्तीय घाटे और बेरोजगारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के उबारने की जगह योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी में जनता की गढ़ी कमाई की बर्बादी कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सुहागिन शिक्षामित्रों को भी अपनी मांग मनवाने के लिए प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सामूहिक मुंडन तक कराना पड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री सहित पूरा अमला आगवानी के लिए रेड कार्पेट बिछाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए लखनऊ के महंगे होटल और लग्जरी गाडि़यों की बुकिंग की जा रही है, बिना टेंडर के खरीदी गयी एलईडी लाइट से शहर जगमगाया जा रहा है।
दिखाएं सब्जबाग नहीं दिया रोजगार
राकपा अध्यक्ष ने पूर्व में हुई इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में भी एलईडी खरीद में जबरदस्त घोटाला हुआ था। जबकि समिट में बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे, पर हकीकत में एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया गया।
जनता के पैसों से प्रधानमंत्री की ब्रांडिंग
मोदी के साथ ही योगी सरकार को असफल बताते हुए राकपा नेता ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में जनता के पैसे से प्रधानमंत्री की ब्रांडिंग की जा रही है। जबकि योगी सरकार के वादों के बाद भी आज तक न तो सड़कें गड्ढा मुक्त हो पायी है और न ही साफ-सफाई को लेकर किसी प्लानिंग पर कोई काम हुआ। ऐसे में स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही कार्यशाला लोकसभा चुनाव से पहले मात्र एक दिखावा है।
झूठे वादों में उलझाए है मोदी-योगी सरकार
भाजपा सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रामेश दीक्षित ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जेलों में हत्याएं हो रही है। जबकि अपनी मांगों को लेकर किसान, नौजवान, छात्र व महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। वहीं मोदी और योगी सरकार जनता को झूठे वादों में ही उलझाएं है।
यह भी पढ़ें- BCA के बाद नहीं मिली नौकरी तो युवक ने दी जान, मरने से पहले परिजनों को किया WhatsApp
संकल्प पत्र का वादा पूरा करने की जगह दूसरे के कामों को बता रहें अपना
इतना ही नहीं रमेश दीक्षित ने हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के हिसाब से अभी तक योगी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, बल्कि पूर्वर्ती सरकार द्वारा किए कामों को ही अपना बताने में जुटी है।