आरयू संवाददाता,
नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर में बच्चियों से हुए रेप कांड के बहाने शनिवार को विपक्षी दलों ने जहां साथ आकर अपनी ताकत दिखाई है, वहीं नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्चियों के यौन शोषण को लेकर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री के ही एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार इस कांड पर शर्म आ रही है तो वह दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें। राहुल गांधी ने कहा कि अत्यंत दुःख की घड़ी है। आज हम सिर्फ उन 40 बेटियों ही नहीं बल्कि देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिए आये हैं।
मीडिया के साथ है कांग्रेस
वहीं भाजपा को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि हर वर्ग पर हमला हो रहा है। कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को मीडिया हाउस से हटाए जाने की घटना पर उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के साथियों को भी धमकाया जा रहा है। उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। कांग्रेस उनके साथ है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना
साझा संस्कृति को बचाने के लिए खड़ा हो गया विपक्ष
कांग्रस अध्यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा कि देश में एक तरफ भाजपा-आरएसएस है तो दूसरी ओर विपक्ष है जो देश की साझा संस्कृति को बचाने के लिये खड़ा हो गया है।
नीतीश ने कहा था…
बताते चलें कि नीतीश कुमार ने विरोधियों के चौतरफा हमले के बाद कल कहा था, ‘मैं मुजफ्फरपुर में हुई घटना को लेकर दुखी हूं। मुझे ग्लानि हो रही है। हमारे समाज में किस तरह की विकृत मानसिकता के लोग रहते हैं। बिहार के सभी लोग इस तरह की भयावह घटना को लेकर शर्म महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें- महागठबंधन: सोनिया ने की लालू-नीतीश से बात, शत्रुघन ने BJP पर ही साधा निशाना
तेजस्वी के प्रयास से गाढ़ा हुआ विपक्ष का रंग
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ दरिंदगी के विरोध में राजद के धरना और कैंडल मार्च में राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, डी. राजा, शरद यादव, टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी, सपा सांसद तेजप्रताप यादव व द्रमुक के सांसद समेत कई दलों के नेता जुटे थे। इस बार यह सब कुछ लालू प्रसाद यादव के बिना ही उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर दिखाया।