आरयू वेब टीम।
देश की राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय चेहरों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में शाम 5:05 बजे अंतिम सांस ली।
वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था। अटल के निधन की खबर लगते ही उनके समर्थकों और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम की हालत में सुधार नहीं, AIIMS ने जारी किया बुलेटिन
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है। वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से एक जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। अस्वस्थता के चलते लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से दूर थे।
यह भी पढ़ें- योगी ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम, दिल्ली एम्स के लिए रवाना
देशवासियों ने उन्हें अंतिम बार 2015 में 27 मार्च को देखा, जब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अटल को भारत रत्न से सम्मानित करने उनके आवास पर पहुंचे।