आरयू वेब टीम।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस दौरान राहुल ने एक बार फिर राफेल मुद्दा उठाने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री का इससे भागना नामुमकिन है।
मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम इससे कोई छूट नहीं पा सकते और वे इस पर बहस करने से भाग रहे हैं। राहुल ने कहा कि ‘सीबीआइ डायरेक्टर राफेल मुद्दे पर कार्रवाई करने वाले थे इसलिए उन्हें हटाया गया, अब उनकी बहाली हो गई है। थोड़ा तो न्याय मिला, अब देखते हैं आगे क्या होता है। हालांकि पीएम कुछ भी कर लें, लेकिन बच नहीं सकते। राफेल मुद्दे से साफ है कि प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए की मदद की है।
यह भी पढ़ें- #CBIvsCBI: आलोक वर्मा को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने CVC का फैसला पलटा, पद पर हुए बहाल
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष टि्वटर पर शेयर किए गए एक गए वीडियो में बोलेे कि संसद में कहा गया था कि एक लाख करोड़ रुपए एचएएल को इस सरकार ने दिया है। हमने उसे चुनौती दी, अपने बयान में उन्होंने कहा कि 26,570 करोड़ रुपए एचएएल को दिए गए गए हैं। मतलब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सीधे तौर पर झूठ बोला है।
बिना एक भी विमान लिए दे दिए 30 हजार करोड़, लेकिन HAL...
जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल डील को रद्द करके बायपास सर्जरी की थी और नया कॉन्ट्रेक्ट तैयार किया था तो रक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों ने पीएम के दखल पर एतराज जताया था या नहीं? इस पर निर्मला जी ने कहा कि एचएएल की मदद कर रहे हैं। छोटा सा सवाल था। डासौल्ट कंपनी ने एक भी विमान डिलिवर नहीं किया है, उस कंपनी को भारत सरकार की ओर से 30 हजार करोड़ रुपए पेमेंट दे दी गई है। एचएएल कंपनी ने हवाई जहाज डिलिवर कर दिया और उनका 15,700 करोड़ रुपए नहीं दिए गए।