आरयू वेब टीम।
हॉलीवुड की फिल्मों में आपने बेहद दर्दनाक तरीके से कई इंसानों का सिर उसके धड़ से अलग होते हुए देखा होगा, लेकिन कल्पना कीजिए की अगर किसी के सामने इस तरह की घटना हो जाए तो उसका क्या हाल होगा। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वाकया मध्य प्रदेश के पन्ना में लोगों के सामने आया है। यहां बस में बैठी महिला का सिर एक दुर्घटना के चलते धड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया। ये देख बस में बैठी दूसरी महिलाओं के साथ ही कमजोर दिल वाले पुरुष भी दहल उठे।
ये था पूरा मामला
पन्ना की कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जिले की रहने वाली आशा रानी नामक 55 वर्षीय महिला अपनी नातिनी प्रतिमा के साथ सतना से एक प्राइवेट बस में सवार होकर पन्ना आ रही थी। वो बस में बीच की सीट पर बैठी थी, लेकिन उल्टी लगने पर महिला ने बगल में बैठी प्रतिमा यात्री को अपनी समस्या बताते हुए उससे खिड़की वाली सीट बदल ली, तभी डायमंड चौराहे के समीप बस के पहुंचने पर आशा रानी ने उल्टी करने के लिए सिर को खिड़की से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल
इस दौरान बस काफी स्पीड में थी और ड्राइवर तेज गति के साथ बस को सड़क किनारे लगे एक खंभे के पास से गुजार रहा था, तभी आशा रानी का चेहरा खंभे से टकरा गया। बस की स्पीड की वजह से खंभा चेहर से इतनी जोर से लड़ा कि पूरा सिर गर्दन से उखड़कर सड़क पर जा गिरा, जबकि महिला का धड़ बस की सीट पर ही रह गया और उससे खून के फव्वौरे निकलने लगे, ये देख बगल में मौजूद प्रतिमा के साथ ही बस में मौजूद अन्य यात्रियों की चीख निकल गयी।
यह भी पढ़ें- बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके
लोगों के चिल्लाने पर बस रोकी गयी, जिसके बाद यात्रियों ने लापरवाही से बस चलाने को आरोप लगाते हुए चालक को पकड़कर पीटने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली की पुलिस ने सिर व धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि बस को सील करते हुए चालक को भी गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की।
वहीं प्रतिमा का कहना था कि सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि उसे उस समय कुछ समझ ही नहीं आया। यहां तक वो ये भी नहीं जान सकी कि नानी का सिर किस चीज से अलग हुआ।
वहीं सिर धड़ से अलग करने वाली घटना को लेकर लोगों का ये भी मानना था कि भले ही इस घटना के लिए चालक को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन यात्रा के दौरान इंसान को खुद भी इस तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चलते वाहन से सिर कभी नहीं निकालना चाहिए।