आरयू वेब टीम।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 शो के दौरान शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया है। आयोजन स्थल के करीब कार पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से करीब तीन सौ गाड़ियां तबाह हो गई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कर्नाटक अग्निशमन विभाग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। यह आग दोपहर में उस समय लगी जब निर्धारित कार्यक्रम चल रहे थे। आग की चपेट में तीन सौ कारें आई हैं।
यह भी पढ़ें- बंगलूरू में एयर शो के दौरान आपस में टकराए सूर्य किरण एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत, दो घायल
अधिकारियों का कहना है कि आग सबसे पहले सूखी घास पर लगी होगी, जो तेज हवाओं की वजह से जल्दी ही बढ़ गई। दमकलकर्मियों ने आग की चपेट में आने से बची गाड़ियों को हटाया और फिर आग पर काबू किया। सूखी घास में लगी आग से आसमान में चारों ओर धुंए का गुबार है। धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और आसमान के साफ होने के बाद ही विमानों की उड़ान मुमकिन हो पाएगी।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती जानकारी के अनुसार आग पहले घास में लगी फिर यह बढ़ते हुए गाड़ियों तक पहुंच गयी। ये पार्किंग एरिया रनवे से दो सौ से तीन सौ मीटर की दूरी पर है। रनवे में कई अत्याधुनिक जहाज हैं, तेज हवा चल रही थीं, इसलिए आग पर नियंत्रण पाना कठिन भी हो रहा था।
यह पहली बार नहीं है जब इस शो में कोई हादसा हुआ हो, इससे पहले एयर शो के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ था। एयर शो के लिए जारी रिहर्सल के दौरान दो सूर्य किरण टीम के दो हॉक विमान आपस में टकरा गए थे, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई है।