आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने के बाद भाजपा ने बुरे दिन ला दिए है।
सपा अध्यक्ष आज राममनोहर लोहिया की जयंती के मौके पर लोहिया पार्क में लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने एयर स्ट्रॉइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर लगातार उठ रहे सवालों का जिक्र करते हुए कहा कि फौज का सम्मान हर राजनीतिक दल करता है, लेकिन भाजपा से अगर कोई सवाल किया जाए तो राष्ट्रवाद के पीछे छुपकर वो लोग वार करते हैं।
धर्मनिरपेक्षता से प्रधानमंत्री और भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
लोहिया का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और भाजपा का समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता से कोई लेना-देना नहीं है। डॉ. लोहिया से भी प्रधानमंत्री का कोई संबंध नहीं है। लोकतंत्र में इतना झूठ बोलने वाली भाजपा जैसी कोई सरकार भी नहीं मिलेगी।
भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे कि…
वहीं होली पर गुरूग्राम के एक परिवार पर हुए हमले को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि गुरूग्राम में मोहम्मद साजिद और उनके परिवार पर जो गुजरी वह कल्पना से परे है। देश के भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे है कि नफरत ऐसा जहर है जो सबको ध्वस्त कर देगा।
यह भी पढ़ें- आतंकियों की संख्या वाले शाह के बयान पर केजरीवाल व सिद्धू ने उठाए ये सवाल
इस दौरान अखिलेश ने अपनी व मायावती की होलिका में तस्वीर जलाने वाली घटना को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध में पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन त्योहार के दिन, मैं जानना चाहता हूं कि भाजपा का ये कौन सा लोकतंत्र है जो हमारी और मायावती की तस्वीरें होलिका के साथ जलाई हैं।
अखिलेश ने हमला बोलते हुए आगे कहा कि बाराबंकी की इस होलिका दहन का संदेश स्पष्ट है कि दलित व पिछड़े समाज को भाजपा सरकार में वैसे ही दबाया-जलाया जाएगा जैसा सदियों से हुआ है। बीते पांच सालों में दलित व पिछड़े वर्गों का अपमान और उनके साथ अन्याय ने हर सीमा पार कर दी है। अब वंचित वर्गों का आक्रोश भाजपा को जल्द दिखाई देगा। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।
यह भी पढ़ें- पत्नी-बच्चों व आजम खान के साथ मेट्रो में घूमे अखिलेश, जाना जनता का हाल, फिर कही ये बातें
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने ‘समाजवाद और अखिलेश’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया। इस मौके पर सपा के दिग्गज नेता अहमद हसन, राम गोविंद चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी के अलावा मधु गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्र, अनुराग यादव, फाकिर सिद्दीकी, अशोक यादव समेंत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।