आरयू वेब टीम।
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने ने पीएम मोदी पर झूठ और महिलाओं के मुद्दों को लेकर तंज कसा है।
रालोद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते पर वो सच नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों को कहते हैं सच बोला करो, लेकिन इनके मां-बाप ने नहीं सिखाया। इसके अलावा अजीत सिंह ने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह महिलाओं का पक्षधर है, तीन तलाक पर बोलते हैं पर अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्नी को हक दें
इतना ही नहीं मोदी पर हमला जारी रखते हुए अजीत सिंह ने कहा कि यह आदमी बहुत शातिर है, अगर ये श्रीलंका चले जाते तो लौटकर रावण को मारने का क्रेडिट भी ले लेते कि रावण को मैंने मारा है। वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मोदी से परेशान लोगों ने हाय-हाय मोदी औरा बाय-बाय मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा तीन तलाक पर चुनावी रोटी सेंकना चाहती है मोदी सरकार, मसले पर अपना पक्ष भी किया साफ
यहां बताते चलें कि चौधरी अजित सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुजफ्फरनगर सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद संजीव बालियान भाजपा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। मुजफ्फरनगर में 11 अप्रैल को मतदान होगा।