आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/अमेठी। राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो कर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की। रथ पर अमित शाह के सवार होते ही भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने शाह को माला पहनाकर स्वागत किया। शाह का रोड शो तहसील से गांधी चौराहा पहुंचा।
यह भी पढ़ें- मोदी ने सपा-कांग्रेस पर लगाया मायावती का फायदा उठाने का आरोप, कहीं ये भी बातें
आसपास बने घर की छतों से लोगों ने फूल बरसाए, जिस पर शाह ने भी रथ से जनता के ऊपर फूल उछाल कर और हाथ हिला कर अभिवादन किया। इस रोड शो के जरिये वह भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए माहौल बना रहे हैं। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता डांस कर अपना उत्साह जाहिर किया। वहीं, भारी संख्या में महिलाएं भी रोड शो में पैदल चल रही।
यह भी पढ़ें- मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दायर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बता दें, स्मृति ईरानी ने 2014 में भी राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। भाजपा ने स्मृति के लिए इस बार पूरी ताकत लगा दी है। रोड शो गांधी चौक, सगरा तिराहा होते हुए देवी पाटन जाएगा। भाजपा के रथ पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, राज्य मंत्री डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, राज्य मंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, विधायक अमेठी गरिमा सिंह, विधायक सलोन दल बहादुर कोरी, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे।
श्री @AmitShah जी का अमेठी, उत्तर प्रदेश में रोड शो। लाइव देखें https://t.co/4Wr9LiDuvy #BJPWinningAmethi #DeshKiPasandModi pic.twitter.com/8iM7kuyAMZ
— BJP (@BJP4India) May 4, 2019