आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान एक हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बच गए। हेलीकॉप्टर के विंग में आई तकनीकी खराबी के बाद समय रहते उसे आलू के एक खेत में उतारा गया है।
घटना आज शाम उस समय हुई जब आजम खान अंबेडकर नगर और बहराइच में चुनावी जनसभा करने के बाद वापस लखनऊ लौट रहे थे। बाराबंकी में हेलीकॉप्टर में आई खराबी के बाद पॉयलट ने बहादुरी दिखाते हुए आनन-फानन में जहांगीराबाद इलाके के आलू के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराने में सफलता पाई।
आजम खान के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासन का अमला और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर उनका हालचाल लिया। हादसे का शिकार होने से बचे आजम खान ने कहा कि खुदा का शुक्र है उसने बचा लिया।
विशेषज्ञों की टीम फिलहाल घटना की वजह तलाश रही है। घटना से हतप्रध आजम खान करीब आधे घंटे तक वहीं खड़े रहे। उसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक रामगोपाल रावत के साथ घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित उनके आवास चले गए।
घटना से लोग जोड़ रहे अमर सिंह का बयान
दूसरी ओर चर्चा करने वाले लोग आजम के साथ हुए हादसे को अमर सिंह के उस बयान से जोड़कर देख रहे है। जिसमें कुछ घंटे पहले ही उन्होंने मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद दिया था।
अमर ने वाराणसी में दर्शन करने के बाद जहां मोदी की तारीफ की थी वहीं दूसरी ओर यह भी कहा था कि उन्होंने आजम खान और उनके समर्थकों के विनाश की कामना बाबा विश्वनाथ से की है।