साध्‍वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान, अब नाली-शौचालय को लेकर कह दी ये बात, PM मोदी हो सकते हैं नाराज, देखें वीडियो

नाली-शौचालय

आरयू वेब टीम। अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्‍होंने ऐसा बयान दिया है, जिससे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नाराज हो सकते हैं।

रविवार को उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश के सीहोर में नाली-शौचालय की सफाई को लेकर विवादास्‍पद बयान दिया है। भाजपा सांसद ने आज सीहोर में लोगों से सफाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ध्‍यान रखों हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनें हैं, उन्‍होंने अपनी बात को समझाते हुए आगे कहा कि ठीक है न, हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्‍कुल नहीं बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रज्ञा ठाकुर के अयोध्‍या विवादित ढांचे वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, एक दिन में मांगा जवाब

प्रज्ञा का ये बयान ऐसा समय पर सामने आया है, जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाड़ू देकर शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत देशभर में भाजपा के सांसद, नेता व तमाम दिग्‍गज सफाई के लिए संसद से लेकर सड़कों तक पर झाड़ू लेकर समय-समय पर सफाई करते नजर आ रहें हैं।

साथ ही आज प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी कहा कि हम जिस काम के लिए सांसद बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से करेंगे, ये हमारा पहले भी कहना था, आज भी कहना है और आगे भी काम ईमानदारी से करेंगे।

यह भी पढ़ें- साध्‍वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्‍त बताने पर उठा विवाद, भाजपा ने कहा साध्वी को मांगनी चाहिए माफी

बताते चलें कि लोकसभा के चुनाव के दौरान साध्‍वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहीं। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर से लेकर नाथूराम गोडसे और हेमंत करकरे तक पर विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर देशभर में विवाद उठा था।

वहीं उन्होंने लोकसभा में सासंद के तौर शपथ लेते समय अपने गुरू का नाम लिया। इसी बीच विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया था। दो बार खलल के बाद, प्रज्ञा ठाकुर ने तीसरे प्रयास में अपनी शपथ को पूरा किया था।

यह भी पढ़ें- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान

उल्‍लेखनीय है कि साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था। वहीं साध्वी प्रज्ञा 2008 में हुए मालेगांव ब्‍लॉस्‍ट में भी आरोपित हैं, इस विस्फोट कांड में छह लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- संसद परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू

यह भी पढ़ें- दिग्विजय का प्रज्ञा ठाकुर पर तंज, मसूद अजहर को भी देतीं श्राप तो नहीं करनी पड़ती सर्जिकल स्ट्राइक, मोदी व BJP को लेकर भी साधा निशाना