आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी में रविवार को पूर्वांचल के बाहुबली नेता रमाकांत यादव समेत करीब दो दर्जन बसपा व कांग्रेस नेता अपने समर्थकों संग शामिल हुए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई। साथ ही इस मौके पर फूलन देवी की बहन रुक्मण निषाद भी सपा में शामिल हुई।
सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि सपा में आने वाले नेताओं का स्वागत करता हूं। इससे हमारा परिवार बढ़ेगा। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को सपा से जोड़ा जाए, जिससे कि मिलकर चुनौतियों का सामना किया जाए।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, BSP के कद्दावर नेता को किया सपा में शामिल, योगी सरकार पर भी लगाएं संगीन आरोप
भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। नौजवानों के रोजगार जा रहे हैं जो चिंता की बात है वहीं, राम मंदिर मसले पर अखिलेश ने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा वह मानेंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए सांसद श्याम चरण, पार्टी ने बांदा सीट से घोषित किया उम्मीदवार
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है, क्योंकि तमाम शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। रामपुर में डीएम तथा एसपी को नहीं बदला गया है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में साथियों के साथ मिलकर चुनौतियों से लड़ना है। इसी ताकत की बदौलत वर्ष 2022 में बीजेपी को हम लोग हरा पाएंगे।
मैं सपा का सच्चा सिपाही बनकर करूंगा काम: रमाकांत यादव
समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रमाकांत यादव ने कहा कि सपा में आकर मैं खुश हूं। सपा मेरा परिवार है। आज प्रदेश का युवा अखिलेश की तरफ देख रहा है। अखिलेश युवाओं के लिए एक उम्मीद हैं। मैं सपा का सच्चा सिपाही बनकर काम करूंगा और जहां मुझे तैनात किया जाएगा मैं पूरी तन्मयता के साथ काम करूंगा। जबकि फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि सपा मजबूत हो। जिसके लिए हम एक-एक वोट बटोरकर जीत हासिल करेंगे।