बीजेपी में कार्यकर्ता बनता है, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्‍यपाल व सीएम: स्‍वतंत्र देव

कार्यकर्ता का सम्मान
मंच पर भाजपा नेताओं के साथ स्व्तंत्र देव सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/मऊ। भाजपा हर कार्यकर्ता का सम्मान करती है, इसकी राजनीति का कोई निजी स्वार्थ नहीं है, हमारी पार्टी हर कार्यकर्ता का सम्‍मान करती है। साथ ही हमारी पार्टी तिरंगे के सम्मान को लेकर राजनीति करती है, राष्ट्रवाद और विकास ही हमारी मूल विचारधारा है। ये बातें रविवार को मऊ के कोपागंज में आयोजित बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कही।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम के बारे में बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ तिरंगे के सम्मान में ही कड़ी मेहनत कर रहे है। हमारी सरकार में पिछड़े दलित व अन्य का सम्मान है, पहली बार हमारी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया।

स्‍वतंत्र देव ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पटेल जी की दुनिया कि सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया। हर राष्ट्रवादी व क्रांतिकारी का सम्मान किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े और बाबा विश्‍वनाथ के आशीर्वाद से काशी के कल्याण का काम लगातार किया जा रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए आवास दे रहे है, शौचालय बनवा रहे है, आयुष्मान भारत योजना, गरीबों को पांच लाख के बीमा का लाभ दे रहे हैं, वंचितों का कल्याण हो रहा है ऐसा नेतृत्व आपके वोट ने इस देश को दिया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपी यूपी की कमान, घोषित किया प्रदेश अध्‍यक्ष

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार को जिताने की अपील करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा वंशवादी पार्टी नहीं, राष्ट्रवादी पार्टी है यह भारत के जनता कि पार्टी है। आपका वोट विजय राजभर को नहीं सीधा नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा। इस पार्टी में कार्यकर्ता राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री बनता है।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के अलावा कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रदेश मंत्री कामेश्‍वर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, विधायक धनंजय कन्नौजिया, हरिनारायण राजभर, मुन्ना दुबे व योगेंद्र राय सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का पुलिस को आदेश, बांग्लादेशियों और अन्य विदेशियों का पता लगाकर भेजें वापस