अखिलेश का हमला, सिर्फ अपने जंगलराज के लिए जानी जाएगी योगी सरकार

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर-प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बार फिर कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी के तमाम वादों और कथित आदेशों के बावजूद प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में तनिक भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हो।

सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में भी अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है। लोग आशंकाओं में जी रहे हैं। ‘हत्या प्रदेश‘ में बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें- थोड़ा इंतजार कीजिए योगी सरकार में हर विभाग में सामने आएंगे घपले: अखिलेश

वहीं प्रदेश भर में हुई कई घटनाओं को गिनाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मुजफ्फरनगर में नाबालिग से चलती गाड़ी में रेप, काकोरी में महिला का जंगल में शव, रिसिया (बहराइच) में छह वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, तीन दिन से लापता बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला, लखीमपुर खीरी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट न लिखी जाने पर युवती ने कीटनाशक पीकर जान दी और बापू भवन के अंदर क्षुब्ध किसान ने खुद को आग लगा ली। बलिया में युवती दरिंदगी की शिकार, बहराइच जेल में कैदी पूर्व प्रधान की मौत, हत्या का आरोप, देवरिया में मुनीम की हत्या। ये तो बानगी है कि भाजपा राज में किसी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, कानून-व्यवस्था का वादा कर प्रदेश की जनता को अपराध व्यवस्था देने वाली भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने जंगलराज के लिए जानी जाएगी। अपराधिक घटनाओं की कई दिनों तक एफआइआर तक दर्ज नहीं होती है। पुलिस अपराधियों को भाजपा नेताओं के कहने पर संरक्षण देती नजर आती है। प्रशासनिक मशीनरी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पंगु हो चली है।

यूपी में बेखौफ अपराधी बरपा रहे कहर

सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी में बेखौफ अपराधी लगातार कहर बरपा रहे हैं। भाजपा सरकार प्रदेश वासियों के सुख चैन और शान्ति की दुश्मन बन गई है। भाजपा सरकार अपनी वादाखिलाफी के लिए भी याद की जाएगी जिसने किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों सबको धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, सड़कों के गड्ढों के चलते रोज जा रहीं जानें, CM-डिप्‍टी सीएम को लेकर भी कहीं ये बातें