आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे शांतिपूर्ण व हिंसक प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई व्यापक हिंसा के मद्देनजर आज कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गये थे। वहीं इस संबंध में यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शांति रही।
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसी भी हिस्से से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए। साथ ही 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, ताकि कोई अफवाह ना फैलने पाए।
यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में यूपी में हिंसा पर बोले DGP, इसमें शामिल हैं बाहरी लोग, किसी को नहीं जाएगा बख्शा
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने बताया कि राज्य में हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 19 है। मुरादाबाद, अमरोहा और हाथरस जिलों से मिली खबरों के मुताबिक विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद के बाहर अर्द्धसैनिक बलों के जवान भारी संख्या में तैनात थे। सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जगहों पर लगातार गश्त की जा रही थी।
हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अलग-अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिये गये हैं। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि हिंसा में मरने वालों की संख्या 19 है। हिंसा में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 फायरिंग में जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 327 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जबकि 5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।