आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोगों में सहनशीलता किस कदर कम होती जा रही है, इसका जीता जागता उदाहरण रविवार की शाम चिनहट मछली मंडी में देखने को मिला तो आम लोग दहल उठें। यहां मछली के दाम में मात्र दस रुपए कम नहीं करने व दुकानदार के बोलचाल के तरीके से नाराज 21 वर्षीय युवक ने 50 साल के मछली विक्रेता को उसकी ही दुकान पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर काट दिया। सरेशाम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी।
लोगों ने किसी तरह से सिरफिरे युवक को काबू में करने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल मछली काटने वाले हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है।
चिनहट पुलिस के मुताबिक इलाके में ही स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी राकेश कश्यप मल्लहौर रोड (चिनहट) मछली मंडी में दुकान लगाता था। शाम करीब चार बजे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के विमित्रा जिले के डाढ़ी निवासी नवीन कुंभकार उसके पास मछली खरीदने पहुंचा था। मछली के दाम में दस रुपए कम कराने की बात को लेकर राकेश व नवीन में कुछ बहस हो गयी।
यह भी पढ़ें- युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्या
इसी दौरान नवीन पैसा नहीं कम करने व राकेश के बोल-चाल के तरीके से इतना नाराज हुआ कि वहीं रखे चापड़ से उसने राकेश पर हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तैश में आया नवीन राकेश के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ कई वार कर चुका था।
सरेशाम भीड़-भरे बाजार में दुस्साहासिक वारदात देख वहां भगदड़ मच गयी। दुकान के पास ही मौजूद राकेश के बेटे शिवा, करन व हिमांशु ने लोगों की सहायता से नवीन पर काबू करने के साथ ही गंभीर रुप से घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- कुत्ते के भौंकने पर चाचा ने कर दी भतीजे की पिटाई, क्षुब्द्ध युवक ने खुद को लगाई आग
एसपी नार्थ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी नवीन मटियारी इलाके में स्थित झुग्गी में रहने के साथ ही मजदूरी का काम करता था। मृतक के परिजन की तहरीर पर नीवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।