मायावती ने कहा, कांग्रेस-भाजपा व अन्‍य पार्टियों की तरह बसपा नहीं करती घटिया राजनीति

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शनिवार को कांग्रेस के साथ ही भाजपा व अन्य दलों पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य पार्टियों की तरह दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। इस दौरान मायावती ने राजस्थान में बच्चों की मौत पर कोई सार्थक कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए भी कांग्रेस पर हमला बोला है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट कर कहा कि बसपा किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है, जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशांति व्याप्त है।

यह भी पढ़ें- बच्‍चों की मौत पर लगातार तीसरे दिन कांग्रेस पर बरसीं मायावती, संस्‍थाओं से भी आगे आने को कहा

कांग्रेस को टारगेट करते हुए मायावती ने अगले ट्विट में कहा कि  ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहां सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।

यह भी पढ़ें- BSP के पूर्व विधायकों ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मायावती ने अपने तीसरे व अंतिम ट्विट में कहा कि, अर्थात् कांग्रेस की नेता यूपी में तो आए दिन यहां घड़ियालू आंसू बहाने आ जाती है। लेकिन राजस्थान में कल वह अपने निजी कार्यक्रम के दौरान अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझती है, जबकि वह भी एक मां है।

यह भी पढ़ें- मासूमों की मौत पर मायावती का प्रियंका पर निशाना, अच्‍छा होता यूपी की तरह बच्‍चों की मांओं से मिलतीं कांग्रेस महासचिव