आरयू वेब टीम। देश के 40 जवानों की शहादत लेने वाले पुलवामा हमले की पहली बरसी पर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद करते हुए शुक्रवार को राहुल गांधी ने तीन सवाल उठाएं हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है।
राहुल ने जवानों के शवों के ताबूत वाली फोटो ट्विट करते हुए तीन सवाल किए हैं। राहुल ने पूछा कि ‘इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? अगले सवाल करते हुए उन्होंने लिखा कि हमले की जांच में क्या सामने आया? वहीं अपने तीसरे व अंतिम सवाल में राहुल ने पूछा है कि बीजेपी सरकार के समय में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?’
वहीं आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ के लेथपोरा में मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले के दिन देश शहीदो के टुकड़े चुन रहा था और मोदी जी शूटिंग व चाय-नाश्ते में थे व्यस्त: कांग्रेस
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को अपरान्ह करीब तीन बजे थे, अचानक टीवी चैनलों पर एक ऐसी खबर आई, जिससे देश थर्रा उठा। खबर जम्मू-कश्मीर से थी। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस से विस्फोटक भरे कार को टक्कर मार दिया। इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि 42 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन बाद में शहीदों की संख्या 40 बतायी गयी।
यह भी पढ़ें- गुजरात के पूर्व CM शंकरसिंह वाघेला का संगीन आरोप, गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी भाजपा की साजिश
वहीं हमले के बाद से ही सवाल उठ रहा है कि तीन सौ किलों विस्फोटक से भरी कार को कही पकड़ा क्यों नहीं गया, साथ मामले की बाद तक सही तरीके से जांच पूरी नहीं होने के चलते भी सवाल उठते रहें है। विपक्ष व अन्य लोग इस हमले के पीछे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की साजिश का भी आरोप लगाते रहें हैं।