आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के लगातार यूपी में पैर पसारने की खबर के बीच गुरुवार को एक अच्छी खबर भी आयी है। यूपी में अब कोविड-19 की पूल टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही अब तेजी से टेस्ट किए जा सकेंगे।
गुरुवार शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में आज से पूल टेस्टिंग शुरू हो गयी है। इसके साथ ही पूल टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इसके तहत सबसे पहले आगरा में पांच-पांच सैंपल के 30 पूल बनाकर 150 सैंपल्स की जांच की गयी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
प्रतिदिन दो हजार से अधिक सैंपल किये जा रहें टेस्ट
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं। यूपी में अब प्रतिदिन दो हजार से अधिक सैंपल टेस्ट किये जा रहे हैं, कल 2,615 सैंपल टेस्ट किये गये हैं, जबकि तीन हजार से अधिक सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गये। अब तक उत्तर प्रदेश के 20 हजार दो सौ 92 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। साथ ही अब तक प्रदेश के 48 जिलों से 803 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से 68 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेसवार्ता में बोले राहुल, “सिर्फ लॉकडाउन से नहीं हारेगा कोरोना, मोदी सरकार को दिए सुझाव, जनता से भी कि एकजुट होने की अपील”
अमित मोहन ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर अब मौत का चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा ‘डेथ ऑडिट’ कराया जायेगा। डेथ ऑडिट से मृतक की केस हिस्ट्री का अध्ययन कर भविष्य के इलाज में सुविधा मिलेगी।
बताते चलें कि यूपी के 15 जिलों में आज कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आएं हैं। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में इनकी कुल संख्या आठ सौ का आंकड़ा पार करते हुए आठ सौ पांच तक जा पहुंची है। आज जहां राजधानी लखनऊ में 25 नए मामले मिलने से अकेले लखनऊ में ही इससे संक्रमित होने वालों की संख्या सौ हो गयी है।
यह भी पढ़ें- कन्नौज समेत यूपी के चार नए जिलों में कोरोना की दस्तक, लखनऊ में मिलें 25 नए संक्रमित, आगरा में एक की मौत, जानें अन्य जनपदों का हाल
वहीं चिंता की बात यह भी है कि आज ही उन्नाव व संतकबीरनगर में एक-एक मैनपुरी में दो और कन्नौज में कोरोना वायरस पॉजिटिव के चार मामले मिलें हैं, जबकि यह चारों ही जिलों अब तक कोविड-19 की महामारी से बचे हुए थे। इन चार जिलों में मामले सामने आने के बाद अब यूपी के 75 में से 48 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा आज आगरा में कोरोना वायरस से अब तक की पांचवीं मौत होने के चलते यूपी में अब कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।