आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) जहां एक ओर यूपी में पैर पसार रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिले इससे मुक्त भी हुए हैं। बुधवार तक यूपी के प्रतापगढ़ समेत 11 जिलों को कोरोना वायरस से मुक्त करा दिया गया है। इन शहरों में कोरोना के एक से छह मामले सामने आ चुके थे, हालांकि 11 जनपदों के सभी संक्रमितों के ठीक होने के बाद आज इन जिलों को कोरोना से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
वहीं आज फिर लखनऊ, वाराणसी व आगरा समेत उत्तर प्रदेश के कुल 18 जिलों में कोरोना के नए 112 संक्रमित मिलने के चलते इनकी उत्तर प्रदेश में कुल संख्या बढ़कर 1449 हो गयी है। इन संक्रमितों में से ठीक होने के बाद 173 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है, जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से जान गंवाने वालें संक्रमितों में अब तक सबसे बड़ी संख्या छह आगरा से सामने आयी है। इसके अलावा मुरादाबाद में पांच, मेरठ में तीन व लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।
इन शहरों ने फैलने से पहले ही जीती कोरोना से जंग
आज तक कोरोना से आजाद होने वाले जिलों में प्रतापगढ़ के अलावा पीलीभीत, हाथरस, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बरेली, प्रयागराज, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशांबी शामिल हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय संक्रमित नहीं है।
इससे पहले बरेली, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार, पीलीभीत, हरदोई व कौशांबी में दो-दो जबकि शाहजहांपुर व प्रयागराज में मात्र एक-एक कोरोना संक्रमित थे। इन 11 जिलों के कुल 34 संक्रमितों के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद इन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। हालांकि अब भी स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व पुलिस की टीम इस बात के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है कि कोरोना का कोई नया संक्रमित इन जिलों में न प्रवेश करने पाए साथ ही ठीक हो चुके संक्रमितों पर भी निगांह रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का फैसला, स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले तो होगी सात साल की सजा, वसूला जाएगा दोगुना मुआवजा
वहीं 11 जिलों के आज तक कोरोना से मुक्त होने व यूपी के 22 जिलों के कोविड-19 से अछूता रहने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश के कुल 33 जिलें इस जानलेवा वायरस से आजाद हैं। वर्तमान में यूपी के 75 में से 42 जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले आगरा में 324, इसके ठीक बाद सूबे की राजधानी लखनऊ है। जहां 170 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर नोएडा है, जहां से कोरोना के 103 संक्रमित मिलें हैं। हालांकि सहारनपुर के हालात भी नोएडा से कुछ खास ठीक नहीं है। यहा आज तक 98 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
यहां मिलें आज नए संक्रमित
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को यूपी के 18 जिलों में कोरोना के कुल 112 नए संक्रमित मिलें हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा आज सहारानपुर में 26 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में 21, आगरा में 18, लखनऊ में एक, गाजियाबाद में दो, नोएडा में एक, कानपुर में छह, वाराणसी में तीन, मेरठ में एक, रायबरेली में आठ, बुलंदशहर में एक, हापुड़ में एक, फिरोजाबाद में छह, मथुरा में एक, मुजफ्फरनगर में सात, अमरोहा में पांच, सुल्तानपुर में एक व अलीगढ़ में कोविड-19 के तीन नए पॉजिटिव मिलें है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण UP में फंसे मजदूरों को उनकी राज्य सरकार बुलाना चाहे, तो हर संभव मदद के लिए हैं तैयार: CM योगी
केजीएमयू के बाद मेरठ व इटावा में पूल टेस्टिंग शुरू: अमित मोहन
वहीं आज लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को कोरोना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू के बाद अब मेरठ और इटावा मेडिकल कॉलेज में भी कोविड-19 की पूल टेस्टिंग शुरू हो गयी है। कल लखनऊ में 200, मेरठ में 200 व इटावा में 180 सैंपल की पूल टेस्टिंग की गई।
यह भी पढ़ें- यूपी में दिव्यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल
अमित मोहन के अनुसार कोरोना से संक्रमित मरीजों में 0-20 वर्ष आयु वर्ग के 19.51 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 47.49 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 24.66 प्रतिशत, जबकि 60 साल से ऊपर आयु वर्ग के 8.34 प्रतिशत लोग शामिल हैं।
नीचें देखें आज तक यूपी के किस शहर में मिलें कोराना के कुल कितने संक्रमित-
आगरा में 324,
लखनऊ में 170,
नोएडा में 103,
सहारनपुर में 98,
मुरादाबाद में 94,
मेरठ में 82,
कानपुर नगर में 81,
फिरोजाबाद में 65,
गाजियाबाद में 48,
रायबरेली में 43,
बिजनौर में 28,
शामली में 26,
अमरोहा में 23,
बुलंदशहर में 22,
बस्ती में 20,
वाराणसी में 19,
हापुड़ में 18,
सीतापुर में 17,
रामपुर में 16,
बागपत में 15,
बदायूं में 13,
मुजफ्फरनगर में 12,
औरैया में नौ,
आजमगढ़, मथुरा व संभल में सात-सात,
बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज व कन्नौज में छह-छह,
अलीगढ़ व जौनपुर में पांच-पांच,
मैनपुरी, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार,
बांदा, मिर्जापुर, कासगंज व एटा में तीन-तीन,
पीलीभीत, हरदोई, कौशांबी, इटावा व सुल्तानपुर में दो-दो,
शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, संतकबीरनगर, गोंडा व मऊ में आज तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल एक-एक मरीज की पुष्टि हो चुकी है।