आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने शायराना अंदाज में शिवराज सरकार पर तंज कसा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी तीन खेमों में बंट गई है। पहला- महाराज, दूसरा- नाराज और तीसरा- शिवराज। शत्रुघ्न सिन्हा के इस सियासी तंज के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कई बीजेपी नेता नाराज है। इन बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से दर्जनभर लोगों को मंत्री बनाए जाने के कारण कुछ बीजेपी नेताओं की दावेदारी धरी की धरी रह गई।
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान कोई फैसला नहीं कर पाए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जोड़-तोड़ से शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में भाजपा की सरकार तो बन गई और मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया है, लेकिन पांच दिन के बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें- शिवराज चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 28 मंत्री, ज्योतिरादित्य के खेमे से बुआ यशोधरा सिंधिया सहित इनको भी मिली जगह
कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के पास स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, परिवहन, श्रम और खाद्य विभाग थे। बताया जा रहा है कि सिंधिया ये विभाग अपने समर्थकों को दिलाने की जुगत में हैं। इन विभागों के अलावा कुछ अन्य अहम विभागों पर भी सिंधिया और उनके सहयोगी मंत्रियों की निगाहें हैं।
विभाग के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा, ‘चाहे मेरे पूज्य पिताजी हो या मैं, हमने कभी भी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया, इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है। अब यही मेरा परिवार है।’