आरयू ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सहकारिता सदस्यता अभियान की बैठक में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कही है। इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता आन्दोलन को जनहित में चलाने पर जोर दिया। इसके साथ ही सहकारिता क्षेत्र में समिति स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की बात कही गई।
यह भी पढ़े- नियमों को ताख पर रखकर लैंड यूज चेंज करने वालों की होगी जांच: भाजपा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा प्रभारी सहकारिता विद्यासागर सोनकर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संगठन को समितियों तक पहुंचाना है। सहकारिता संगठन को गति प्रदान करने के लिए सभी जिलों में सदस्यता कराने के काम में हम सभी को जुट जाना चाहिए।
इसके अलावा सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सहकारिता क्षेत्र में ढांचा तैयार करना भी जरुरी है। महामंत्री ने कहा सहकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए हर जिले में प्रभारी नियुक्त किए जाएगें। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी का लक्ष्य सहकारिता का चुनाव जीतना नहीं बल्कि सहकारिता आंदोलन तैयार करना है।
यह भी पढ़े- मोदी ने शुरु की सस्ती उड़ान सेवा, कहा हवाई जहाज में उड़ सके हवाई चप्पल वाला
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारिता से जुडे़ कार्यकर्ताओं को संगठन के दिशा निर्देशन में काम करना है। सहकारिता की मजबूती गांव, गरीब व किसान की मजबूती है। सहकारिता क्षेत्र में समिति स्तर पर सदस्यता अभियान चलाना और बन्द पड़ी समितियों को भी प्रारम्भ करने का काम करना है।
यह भी पढ़े- बिजली चोरी पर लगाम लगते ही 24 घंटे रौशन हो जाएगा प्रदेश: योगी
बैठक में विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक सीताराम वर्मा, धनंजय कुमार सिंह, बलवीर सिंह, मनीष साहनी समेत सहकारिता क्षेत्र से जुडें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।