आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था और भाजपा नेताओं के बढ़ते अभद्रता के मामले को लेकर आज कांग्रेस ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज कहा कि जंगलराज खत्म करने का नारा देकर जनता के वोट लेने वाली योगी सरकार कानून-व्यवस्था सही रखने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है।
यह भी पढ़े- IPS चारू निगम ने दिया विधायक को जवाब, कहा आंसूओं को मेरी कमजोरी न समझना
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोरक्षा के नाम पर और इनके विधायक प्रशासनिक अधिकारियों को दबंगई दिखाकर खुलेआम कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। गोरखपुर में भाजपा विधायक द्वारा आईपीएस अफसर चारू निगम के साथ किए गए गलत व्यवहार पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी के विधायक राधामोहन अग्रवाल ने जिस तरह का अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह भी पढ़े- अब मोदी की काशी में चौक कोतवाली के पास आभूषण व्यापारी के यहां करोड़ों का डाका
श्री त्रिपाठी ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में भाजपा विधायक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा नेताओं की बढ़ रही गुंडई को रोकने के लिए यह बेहद आवश्यक है।
यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या