आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सफलता के रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी अपनी कामयाबी को एक नई ऊंचाई देने के लिए लगातार रणनीति बना रही है। देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अब मई 2017 को यादगार बनाने के लिए करीब एक करोड़ लोगों को भाजपा से जोड़ने का खाका खीचा है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने आज बताया कि भाजपा 10 से 25 मई तक जनसंपर्क अभियान चलाकर करीब एक करोड़ लोगों को भाजपा परिवार का हिस्सा बनाएगी।
यह भी पढ़े- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान
कुछ इस तरह से चलेगा अभियान
प्रदेश महामंत्री ने एक बयान में कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में जनसेवा के दायित्व के साथ 20 हजार विस्तारक प्रदेश के 13091 सेक्टरों में 15 दिन प्रवास करेंगें। मण्डल स्तर से ऊपर के कार्यकर्ता शताब्दी अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सेक्टरों पर जाकर टोल फ्री नम्बर 18002661001 पर मिस्ड काल से प्रतिदिन 50 नये भाजपा सदस्य बनाएगें। अपना मण्डल छोड़कर किसी दूसरे मण्डल के सेक्टर पर निवास करते हुए 15 दिन में 750 लोगों को भाजपा से जोडे़गें। इस तरह प्रदेश में 13091 सेक्टरों करीब एक करोड़ लोग भाजपा परिवार के सदस्य बनेगें।
यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप
प्रदेश महामंत्री ने मीडिया को बताया कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान विस्तारक बूथ समितियों के साथ बूथ पर रहने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का झण्डा व मेरा घर भाजपा का घर लिखा हुआ स्टीकर भी चिपाकाएंके। इसके अलावा शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार करेगें तथा युवाओं के बीच मोदी एप एवं भीम एप का प्रजेंटेशन करके सोशल मीडिया का उपयोग करने वालो से भी सम्पर्क करेगें।
यह भी पढ़े- मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा करेगी बाबा साहब के सपनों को पूरा: केशव मौर्या
दीनदयाल के चिंतन से संभव है सबका साथ, सबका विकास
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चिंतन से ही सबका साथ,सबका विकास संभव है। सत्ता के बारे में उन्होंने कहा कि यह गरीब की झोपड़ी के बाहर खड़ी दासी है और दासी का कार्य स्वामी की सेवा करना हैं।