आरयू वेब टीम। “गो कोरोना गो” का नारा लगाने वाले केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार को अठवाले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आठवले को इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने को कहा है।
इस संबंध में अठवाले ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मुझे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं उन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दी जाती है। ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को हुआ कोरोना, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए (आरपीआई) के अध्यक्ष आठवले ने एक दिन पहले सोमवार को ही मुंबई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री पायल घोष, सोनी कनिष्क, वकील नितिन सतपुते, रियल्टर योगेश करकरे और व्यवसायी अंकुश चापेकर औपचारिक को रूप से आरपीआइ की सदस्यता दिलाई थी।
यह भी पढ़ें- अठवाले की पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री पायल घोष, अनुराग कश्यप पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
अठवाले से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोविड संक्रमित हो चुके हैं। फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान मैंने हर दिन काम किया, लेकिन, अब भगवान चाहते हैं कि कुछ दिनों का ब्रेक लूं। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं और आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों के निर्देश पर मैं सभी दवाएं और इलाज ले रहा हूं।