आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पश्चिमी तुकी के इजमिर शहर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की और यूनान को हिलाकर रख दिया। तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिमी इजमिर प्रांत में छह इमारतें जमींदोज हो गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 120 घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। भूकंप के कारण अनेक मकानों और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। सरकारी प्रसारक एनटीवी ने बताया कि हमें बुका ,बेराक्ली और बोरनोवा जिले में अनेक इमारतों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें- तेज भूकंप के झटके से हिला अलास्का, सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं
इसके अलावा तुर्की की मीडिया के माध्यम से जारी वीडियो में इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है। इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं यूरोपीय मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केंद्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था।
Building collapses after massive earthquake hits western #Turkey#izmir pic.twitter.com/KztimGTvln
— Press TV 🔻 (@PressTV) October 30, 2020