UP विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव संपन्‍न, जानें किस सीट पर कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

यूपी विधानसभा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा की सात खाली सीटों के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव संपन्न हो गया। उपचुनाव में कुल 53.62 फीसद मतदान हुआ। सबसे अधिक 61.50 फीसद मतदान पूर्व क्रिकेटर व मंत्री चेतन चौहान के निधन से खाली हुई अमरोहा की नौगावां सादात सीट में हुआ। वहीं सबसे कम 49.42 प्रतिशत मतदान कानपुर की घाटमपुर सीट पर हुआ है। यह सीट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के कारण खाली हुई थी।

आज संपन्‍न हुए उपचुनाव में सात सीटों पर कुल 88 उम्मीदवारों कि किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटे में मात्र 7.87 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद मतदान में थोड़ी तेजी आई। कानपुर की घाटमपुर सीट में सुबह से ही मतदान धीमा रहा। यहां पहले दो घंटे में मात्र पांच प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं दोपहर 11 बजे 18.49 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 30 फीसद से अधिक वोट पड़े। इसके बाद मतदान फिर धीमा हो गया। दिन में तीन बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा की सात सीटों के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किसी भी स्थान से गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है। कोरोना संक्रमण के कारण मतदान में बचाव के सभी इंतजाम किए गए थे। इन सीटों पर वर्ष 2017 के आम चुनाव के मुकाबले करीब 10 फीसद कम मतदान हुआ है। उपचुनाव में बहुत कम संख्या में ईवीएम खराब हुई। इन्हें तत्काल बदलकर मतदान कराया गया।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्‍यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर मतदान के लिए कुल 1754 पोलिंग सेंटर व 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बल लगाए गए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने क्रिटिकल बूथों पर नजर रखने के लिए 371 बूथों की वेबकास्टिंग कराई। चुनाव के लिए सात सामान्य प्रेक्षक व सात व्यय प्रेक्षकों के अलावा 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 333 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे। मतदान के लिए 5127 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट व 6710 बैलट यूनिट तथा 5492 वीवीपैट लगाए गए।

इन जिलों में हुए मतदान

नौगावां सादात में 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर में 52.10, टूंडला में 54.00 प्रतिशत, बांगरमऊ में 50.59, घाटमपुर में 49.42, देवरिया में 51.05, मल्हनी में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें- आखिरकार उपचुनाव में देवरिया विधानसभा सीट पर भाजपा ने सत्‍यप्रकाश त्रिपाठी पर जताया भरोसा