आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी में 41 लाख आबादी को फायदा पहुंचाने वाली हर घर नल योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “जब विंध्यांचल के हजारों गांवों में पाइप से पानी पहुंचेगा, तो इससे भी इस क्षेत्र के मासूम बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा, उनका शारीरिक और मानसिक विकास और बेहतर होगा।”
वहीं प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पहले की तरह दिल्ली में योजनाएं तय नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद तक ये क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर-घर पाइप से पानी पहुंचने की वजह से हमारी माताओं-बहनों का जीवन आसान हो रहा है। इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी हुआ है। इससे गंदे पानी से होने वाली हैजा, टायफायड, इंसेफलाइटिस जैसी अनेक बीमारियों में भी कमी आ रही है।
पीएम मोदी ने कहा, आने वाले समय में जब यहां के तीन हजार गांवों तक पाइप से पानी पहुंचेगा तो 40 लाख से भी ज्यादा साथियों का जीवन बदल जाएगा। इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी। हर घर जल पहुंचाने के अभियान को अब एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान देश में दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया है। इसमें लाखों परिवार उत्तर प्रदेश के भी हैं।
यह भी पढ़ें- मीडिया ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाकर की है असाधारण सेवा: प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा, “जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है तो अलग ही विश्वास झलकने लगता है। ये विश्वास, उत्साह आपमें मैं देख पा रहा था। पानी के प्रति आप में संवेदनशीलता कितनी है, ये भी दिख रहा। सरकार आपकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रही है।”
सरकार मिर्जापुर में नौ और सोनभद्र में कर रही 14 परियोजना शुरू: मुख्यमंत्री
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य कार्यक्रम स्थल सोनभद्र जिले के विकास खंड चतरा की ग्राम पंचायत करमांव में शामिल हुए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मिर्जापुर में नौ और सोनभद्र में 14 परियोजना शुरू करने जा रही, जिससे 41 लाख ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात मिलेगी। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।