आरयू वेब टीम। देश के चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव का ऐलान शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज राजधानी दिल्ली में एक प्रेसवार्ता कर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा।
आयोग के ऐलान के अनुसार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में एक अप्रैल, तीसरे चरण में छह अप्रैल, चौथे चरण में दस अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की घोषणा, पश्चिम बंगाल में सबको मुफ्त में लगाया जाएगा कोरोना का टीका
वहीं असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। इसके अलावा पुदुचेरी, केरल और तमिलनाडू में चुनाव एक ही चरण में होंगे। तीनों राज्यों में छह अप्रैल को मतदान किया जाएगा। पांचों राज्यों में मतदान होने के बाद इनके नतीजे एक ही दिन दो मई को घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें- कोलकाता में जेपी नड्डा ने लोक्खो सोनार बांग्ला का शुभारंभ कर कहा, बंगाल को वापस दिलाएंगे उसका गौरव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल के बाद से पहली बार एक साथ चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी चुनाव वाले राज्यों का अनेक बार दौरा किया। 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा तो 24 मई को तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्र में 18.6 करोड़ मतदाता 2.7 लाख बूथ पर मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- पुड्डुचेरी में फ्लोर टेस्ट में फेल हुई नारायणसामी सरकार, CM ने दिया इस्तीफा, लगाएं आरोप
मीडिया को जानकारी देते हुए आज सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा है कि चुनावों के दौरान कोरोना की गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन किया जाएगा। साथ ही हमारे लिए मतदाताओं को सुरक्षित, मजबूत और जागरूक रखना सबसे बड़ा काम है। हमने कोरोना दौर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव की शुरुआत की। फिर बिहार चुनाव कराया। अब ये पांच विधान सभा चुनाव ज्यादा चुनौती भरे हैं।
यह भी पढ़ें- केरल में रनवे पर फिसला विमान, दो हिस्सों में बंटा, पायलट समेत 17 की मौत, 123 घायल
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे, ताकि जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है? चुनाव के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1950) भी जारी किए जाएंगे। इस हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं। मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा। साथ में व्हील चेयर भी होगा।