‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने कहा, स्पोर्ट से हम सीखते हैं टीम स्पिरिट

खेलो इंडिया विंटर गेम्स
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। स्पोर्ट सिर्फ एक हॉबी या टाइमपास नहीं है। स्पोर्ट से हम टीम स्पिरिट सीखते हैं, हार में नई राह खोजते हैं, जीत को दोहराना सीखते हैं, संकल्पित होते हैं। आज खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो पूरी दुनिया में देश की छवि का भी, देश की शक्ति का भी परिचय कराता है।

उक्‍त बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का वर्चुअल मोड से उद्घाटन कर कहीं। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से 12 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों का उत्‍साह बढ़ाते हुए पीएम ने कहा कि दुनिया के कई छोटे-छोटे देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है, उसमें भी स्पोर्ट्स को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के नाम से पहचाना जाएगा अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्‍टेडियम, राष्‍ट्रपति ने किया उद्धाटन

पीएम ने आगे कहा कि जब आप खेलो इंडिया में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है।

मोदी ने कहा कि ये खेल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करेंगे। मुझे बताया गया है कि इस बार प्रतियोगियों की संख्या दुगुनी हो गई है। यह शीतकालीन खेलों के प्रति लोगों के बढते रूझान का संकेत है।’’ इन खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल है।

यह भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत से देश का डिफेंस सेक्टर हुआ मजबूत: PM मोदी

बताते चलें कि गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स में देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 12 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दो मार्च को यह आयोजन समाप्‍त होगा।