आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में बढोत्तरी हो रही। वही अब इसकी चपेट में आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा भी आ गए है। आप नेता ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं, लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक पृथक-वास में रहेंगे।
राघव चड्ढ़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर बताया कि‘‘ मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।’’ मैं पिछले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप अपनी जांच कराएं और सभी एहतियाती उपाय करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना तथा वायरस को और फैलने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल को हुआ कोरोना
गौरतलब है कि राघव चड्ढा से पहले भी आप के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हों कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। वहीं जहा तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात है तो एक बार फिर राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली में करीब दो महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 370 मामले पाए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक तीन और मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है।