आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता कोरोना का प्रकोप लोगों को अपनी जद में ले रहा है। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को खुद अखिलेश ने देते हुए संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
यह भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान
गौरतलब है कि मंगलवार को हल्का बुखार होने पर सपा मुखिया ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी तस्वीरों को उन्होंने खुद साझा भी किया था, हालांकि अब वे संक्रमित पाए गए हैं, इस कारण उन्हें अपनी कई रैलियों को रद्द भी करना पड़ेगा।
बता दें कि अखिलेश ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुलाकात के दौरान नरेंद्र गिरी ने अखिलेश को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया था।