आरयू वेब टीम। एक तरफ जहां कोरोना ने दुनिया भर में कहर बरपा रखा है तो, दूसरी ओर रह-रह कर आ रहे भूकंप ने लोगों को भयभीत कर रखा है। वहीं हरियाणा के रोहतक जिले में मंगलवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में दहशत का माहौल है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले में मंगलवार शाम 7:10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग भयभीत होकर घरों से निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन सतह से दस किलोमीटर की गहराई में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन मापी गई है।
यह भी पढ़ें- फिर लगे लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता
हाल ही में बिहार, असम और बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी। इसका केंद्र सिक्किम नेपाल बॉर्डर के नजदीक बताया गया था। इस भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित बिहार हुआ था। राज्य के पटना, किशनगंज, अररिया में लोगों ने ज्यादा तेज झटके महसूस किए थे, हालांकि इसमें किसी तरह जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।
इसी महीने की 22 तारीख को अंडमान द्वीपों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। झटके देर रात करीब 1:04 पर महसूस हुए थे।