आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ने के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। अस्पताल ने बताया कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत पहले से बेहतर है और उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट भी सामान्य है।
अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आइसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की हालत बेहतर है। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं और उनके हालत में लगातार सुधार दिख रहा है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘उनका इलाज सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सीनियर फैकल्टी की देख-रेख में हो रहा है।’
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के पोते से बात की और उनका हालचाल लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘पूरे देश के अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। कल जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की। मैंने अभी उनके पोते से बात की है और उनका हालचाल की जानकारी ली है।’
यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह को देखने PGI पहुंचे CM योगी, जाना हाल
बता दें कि कल्याण सिंह को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के बाद तीन जुलाई को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया।