आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहभोज को ‘राजनीतिक नाटकबाजी’ वाले बयान पर आज भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि सहभोज पर दी गई प्रतिक्रिया मायावती की बौखलाहट और कुंठा की निशानी है।
यह भी पढ़े- अब हर जिले में गाय और आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलेगी योगी सरकार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जातिवादियों और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखा दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय‘ की बात करते-करते ‘परिजन हिताय-परिजन सुखाय’ में बदल गई। बसपा सुप्रीमो 2012, 2014 और 2017 में उत्तर प्रदेश के जनादेश से सीख लेने की जगह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रही है, जो उनकी कुंठा और बौखलाहट को ही जनता के सामने ला रहा है।
यह भी पढ़े- योगी के दलितों के साथ खाने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, कहा इससे नहीं बदलेगा विरोधी चेहरा
वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने अपने एक बयान में केंद्र सरकार के बारे में कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ ही देश में भी ‘सबका साथ-सबका विकास’ हकीकत में बदल रहा है। केन्द्र सरकार बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन से जुडी हुई स्मृतियां को सजोने और देशवासियों में प्रेरणा जगाने का काम करने के साथ ही गरीबों के कल्याण वाली राजनीति को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने उज्जवला, जनधन खाते, मुद्रा बैंक, स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश के गरीबों, दलितों वंचितो में विश्वास जगाया है।
यह भी पढ़े- राजभवन में रामदेव के साथ राज्यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्वीरें