आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इसी हफ्ते लखनऊ विकास प्राधिकरण का कार्यभार संभालने वाले एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शनिवार को जानकीपुरम विस्तार स्थित जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। एलडीए सचिव पवन गंगवार व योजना से संबंधित अधिशासी अभियंता केके बंसला के साथ आज एकाएक जनेश्वर इन्क्लेव पहुंचे जहां वीसी को आवंटियों ने गंदगी व बिजली कनेक्शन समेंत अपनी अन्य समस्याएं बताईं। जिसके निस्तारण का नवागत उपाध्यक्ष ने मातहतों को निर्देश दिया।
वहीं वीसी के निरीक्षण का पता चलते ही सालों से एलडीए की वादाखिलाफी झेल रहे पास में स्थित सृष्टि, सरगम व स्मृति अपार्टमेंट के आवंटियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीए के इंजीनियरों पर अपनी कारस्तानी छिपाने के लिए वीसी को ही गुमराह करने का आरोप लगाया है।
सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी व लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि जानकीपुरम विस्तार में जनेश्वर मिश्र एन्क्लेव के अलावा सृष्टि, स्मृति और सरगम सहित सुलभ आवास भी बने है, लेकिन एलडीए के इंजीनिय व अधिकारी नए एलडीए उपाध्यक्ष को अपने अच्छे प्रोजेक्ट जनेश्वर एन्क्लेव दिखाकर अपनी अच्छी छवि चमकाने के साथ ही वीसी को गुमराह भी करना चाहता है। यहीं वजह है कि अधिकतर आवंटियों को वीसी के निरीक्षण की भनक तक नहीं लगने दी गयी, जबकि पड़ोस में ही स्थित सृष्टि, स्मृति, सरगम और सुलभ अपार्टमेंट की हालत बहुत खराब है। फायर फाइटिंग सिस्टम व वाटर हार्वेस्टिंग क्लब हाउस से लेकर एलडीए ने अपने तमाम वादे पूरे नहीं किए है।
यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत
विवेक शर्मा के मुताबिक इन अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर तक सही नहीं है, जिसके कारण सिर्फ सीपेज और लीकेज की समस्या ही नहीं बल्कि नवनिर्मित भवन, जर्जर दिखता है शायद यही कारण है कि अधिकारी एलडीए वीसी को अपने कारनामों की तस्वीर नहीं दिखाना चाहते है। गौरतलब है पिछले दिनों पूर्व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश भी जानकीपुरम विस्तार का न सिर्फ दौरा कर चुके है, बल्कि अधिकारियों को कार्यवाही के कड़े निर्देश भी दिए थे लेकिन अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय हर वीसी के स्थानांतरण तक आश्वासन देकर सिर्फ समय काटने का काम करते है और जो भी नया वीसी आता है उसे फिर से नए रूप में भ्रस्टाचार को छिपाते हुए दौरा कराते है, जबकि इसका खामियाजा आवंटियों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग
वहीं आज निरीक्षण के दौरान जनेश्वर इन्क्लेव के आवंटियों ने एलडीए उपाध्यक्ष को बताया कि अपार्टमेण्ट के बगल वाले भूखण्ड पर नगर निगम द्वारा कूड़े की डम्पिंग की जा रही है। इस कूड़े की डम्पिंग से काफी दुर्गंध आती है। जिसपर वीसी ने कूडे़ के निस्तारण के संबंध में नगर आयुक्त से वार्ता करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने उक्त खाली भूखंड के इण्ट्री प्वाइण्ट को आर.सी.सी. की दीवार बनाकर बंद करने के भी मातहतों को निर्देश दिए।
साथ ही आवंटियों ने अक्षय त्रिपाठी को बताया कि एलडीए द्वारा औपचारिकताऐं पूरी कर फ्लैट का कब्जा दिये जाने के बाद भी पावर कार्पोरेशन द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। जिसपर वीसी ने कहा कि वह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से वार्ता करके समस्या का निस्तारण कराएंगे।
यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्कान
इसके अलावा आवंटियों को सुविधा देने के लिए नवागत उपाध्यक्ष ने जनेश्वर इन्क्लेव के मध्य स्थित पार्क में सिटिंग बेंच एवं बच्चों के झूले लगाने, बेसमेण्ट के लिए बनाये गये वेन्टीलेटर में दो तरफ सुरक्षा के दृष्टिगत जाली लगाने व अपार्टमेण्ट के पास एक पार्क एवं सामने की ओर ग्रीन बेल्ट विकसित करने, अपार्टमेण्ट की लिफ्टों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और अपार्टमेण्ट के बाउण्ड्रीवाल के ऊपर बारबेड वायर फेन्सिंग लगाने के भी आज साथ आए इंजीनियरों को निर्देश दिए।