आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए सबसे मजबूत मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सामने किसी भी मामले में नहीं टिक पाई। इसे भारतीय टीम की लापरवाही कहा जाए या फिर करोड़ों प्रशंसकों का प्रेशर। हाल ही में भारतीय टीम से बुरी तरह पिटने वाली पाकिस्तानी टीम ने आज भारत को 180 रनों की करारी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तान ने जहां पहले बैटिंग करते हुए मैन ऑफ द मैच फखर जमान के शतक की बदौलत चार विकेट पर 338 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में स्टॉर बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम 30.3 ओवर 158 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
पाक के बॉलरो के सामने हार्दिक पंडया को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी प्रभावशाली बैटिंग नहीं कर सका। साथ ही क्षेत्ररक्षण की बात करें तो उसमें भी भारतीय टीम पाक के सामने कमतर नजर आई। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद करोड़ों भारतीय प्रशंसकों में जबरदस्त उदासी है।
यह भी पढ़ें- भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा, अब फाइनल में पाक से होगा महामुकाबला
कुल मिलाकर कहा जाए तो आज का दिन पाक क्रिकेट टीम के नाम रहा जहां उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वि भारतीय टीम पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की वहीं उसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम करने में कामयाबी पाई।
339 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट शून्य पर ही गिर गया। रोहित शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर चलते बने। कप्तान विराट कोहली से प्रशंसकों ने उम्मीद जताई लेकिन वह भी पांच रन पर ही पवेलियन लौट गए। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 21 रनों पर ही ऑउट हो गए। जबकि युवराज सिंह उनसे एक रन ज्यादा बनाने के बाद 22 रन बनाकर लौट गए। इस बड़े मैच में लोगों ने धोनी से भी उम्मीद जताई, लेकिन दहाई के आंकड़े पर पहुंचने से पहले ही चार रन बनाकर चलते बने। 6 विकेट के नुकसान के बाद हार्दिक पंडया पाक के बॉलरों की खबर लेते हुए 76 रन ठोक डाले, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिए और वह 76 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
यह भी पढ़ें- पाक को 124 रनों से पीटकर भारत ने की विजयी शुरूआत
आज ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। पाकिस्तानी ओपनरों ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी।
पाकिस्तान को शुरुआत से ही किस्मत का भी साथ मिला। उनके बल्लेबाज रनआउट होने से बचे। शतक जमाने वाले फखर जमांन तो शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह की गेंद कैच आउट हो गए थे, लेकिन नोबॉल हो गई। फखर के बल्ले से 106 गेंदों में 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) निकले। उन्होंने करियर का पहला शतक बनाया। अजहर अली 71 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर रनआउट हुए। उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रनों की साझेदारी की।
बाबर आजम ने 46 रन (52 गेंद) बनाए। मोहम्मद हफीज (57 रन, 37 गेंद) और इमाद वसीम (25) नाबाद रहे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की।
वहीं भारतीय गेंदबाजों की भी आज नहीं चली। भुवनेश्वर कुमार ही बल्लेबाजों पर कुछ अंकुश लगा पाए, उन्होंने 44 रन देकर एक विकेट लिया। जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमरा ने सबसे ज्यादा निराश किया। अश्विन ने दस ओवर में 70 रन और बुमरा ने नौ ओवर में 68 रन लुटा दिए। जडेजा भी खासे मंहगे साबित हुए उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए ही 8 ओवरों में 67 रन दे डाले।