आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के काफी नियंत्रित हो जाने के बाद सरकार भी कोरोना काल की पाबंदियों में छूट का दायरा बढ़ा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि अब लोग ओपन एरिया में भी वैवाहिक समेत अन्य कार्यक्रम को करा सकेंगे, हालांकि इसके लिए उन्हें इंट्री गेट पर ही कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपनी टीम-नाइन के साथ बैठक में मांगलिक कार्य के लिए बड़ी छूट का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश के क्रम में शासन ने ओपन एरिया में मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह या अन्य पार्टी के लिए क्षेत्रफल के अनुसार से आयोजन की छूट दी है। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। मास्क और दो गज दूरी का ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें- UP: शादी समारोह में अब सौ लोग हो सकेंगे शामिल, निर्देश जारी
बताते चलें कि नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व समीप है, ऐसे में रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही हैं। ऐसे में सीएम ने कहा है कि लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। कमेटियों से संपर्क-संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए प्रेरित करें। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो। मैदान की क्षमता के अनुरूप दर्शकों को सहभाग करने की अनुमति दी जाए।