आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर के पास से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। सिंघु बॉर्डर पर जहां किसानों का आंदोलन चल रहा, वहां युवक का हाथ-पैर काटकर दरिंदों ने उसकी लाश को सिंघु बॉर्डर पर लटकाया था। 35 साल के इस युवक का हाथ कटा हुआ है और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। आज सुबह आंदोलनकारियों के मंच के पास ये शव मिला है। जिससे बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कुंडली थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की इस वारदात को भोर में अंजाम दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की हत्या लाश मिलने वाली जगह पर की गयी या फिर अन्य जगह से लाश लाकर वहां लटकाया गया था। आज तड़के जब आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास एक शव लटका हुआ पाया गया। युवक के हाथ की हथेली काटकर अलग कर दी गई है और गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। इस वारदात की जानकारी मिलते ही कुंडली के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर के होटल में हुई व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या की सीबीआइ जांच होना जरूरी: मायावती
सिंघु बॉर्डर पर मिली लाश की बाद में पहचान हो गई, लाश पंजाब के तरनतारन के रहने वाले युवक लखबीर सिंह की है। 35 वर्षीय लखबीर सिंह को मारकर आंदोलनकारियों के मंच के पास बैरिकेड पर लटका दिया था। वहीं इस मामले को लेकर किसानों का कहना था कि यह हत्या उनके आंदोलन को बदनाम करने के लिए की गयी है। सोनीपत के डीएसपी हसंराज ने मीडिया को बताया कि आज भोर में करीब पांच बजे जानकारी मिली थी कि किसान आंदोलन के मंच के पास एक शख्स की हाथ-पांव काटकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मौके पर जब टीम पहुंची तो पाया कि हाथ-पैर दोनों कटे हुए थे। शरीर पर केवल अंडरवियर था और बैरिकेड पर उसका शव लटका हुआ था। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस शख्स ने गुरुग्रंथ साहिब की बेदअदबी की जिसके बाद निहंगों ने इसकी हत्या की।