आरयू ब्यूरो,लखनऊ। दिल्ली के निर्भया मामले में कानून लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने वाली सीमा कुशवाहा ने हाल में बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी। जिसके बाद गुरुवार को मयावती ने सीमा कुशवाहा को बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने निर्भया कांड में पीड़ित परिजनों की ओर से न्यायालय में मजबूती से अपना पक्ष रखा और दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया। बसपा के अनुसार सीमा कुश्वाहा पश्चिम यूपी के इटावा, बुंदेलखंड क्षेत्र में मौर्य, शाक्य, कुशवाहा समाज में अच्छी पकड़ रखती है।
यह भी पढ़ें- निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा हुईं BSP में शामिल, मायावती को बताया प्रेरणा स्रोत
बता दें कि मायावती ने यूपी विधासभा चुनाव को लेकर आगरा से चुनावी शंखनाद कर दिया है। जिसके बाद अब एनसीआर पर फोकस किया है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में जनसभा आयोजित की जा रही है। मायावती वहां बसपा के कामों को गिनाएंगी। चाहे गौतमबुद्ध नगर को नया जिला बनाने की बात हो या महात्मा गौतमबुद्ध विवि का गठन, इसे जनता के सामने रख रहीं हैं।