लखनऊ में बोले केजरीवाल, हमने दिल्ली में दस लाख युवाओं को दी नौकरी

केजरीवाल
जनसभा में बोलते केजरीवाल।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खुद को आतंकवादी कहने के आरोपों पर कहा, एक वो आतंकवादी होता है जो जनता को डराता है, एक वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। ‘शोले’ फिल्म का एक डायलॉग है, जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है, बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा। वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी ने पिछले पांच साल में कितने युवाओं को नौकरी दी? हमने दिल्ली में दस लाख युवाओं को नौकरी दी।सारा डेटा वेबसाइट पर मौजूद है। मैं हैरान हूं की योगी जी ने न कोई स्‍कूल खोला न कोई कॉलेज खोला न सड़क बनाई। साथ ही सवाल किया कि उत्तर प्रदेश का एक साल का बजट पांच लाख करोड़ है तो ये पैसा गया कहां?

अरविंद केजरीवाल ने कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘मैं हैरान हूं कि आतंकवादियों ने साइकिल को पसंद किया’ पर हमला बोलते हुए कहा, जिसको मर्जी बीजेपी वाले आतंकवादी बोल देते हैं। पहले किसानो को आतंकवादी बोला, अब गरीब साइकिल वालों को आतंकवादी बोल दिया। इस बार अपना वोट देने जाना तो भाजपा वालों को बता देना गरीब साइकिल चलाने वाले आतंकवादी नहीं होते।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, अगर यूपी में त्रिशंकु विधानसभा हुई तो भाजपा को बाहर रखने के लिए हम सरकार में जाकर अपनी सारी गारंटी पूरी करा देंगे तो सीटों की चिंता मत करना, आप को बढ़-चढ़कर वोट देना।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों को 12 हजार स्मार्ट क्लास रूम का तोहफा देकर बोले केजरीवाल, हमारा मकसद देश बढ़ना चाहिए आगे

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोग हमारे काम से बहुत खुश हैं। फोन करके पूछ लेना फिर हमें वोट देना, पहले हमें 70 में से 67 सीट दी, फिर 62 सीट देकर दोनों पार्टियां साफ कर दी। उत्तर प्रदेश में भी आप को एक मौका दे दो, यहां से भी सभी पार्टियां साफ हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ की रैली में केजरीवाल ने कहा, पांच साल में योगी सरकार ने न सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं, बल्कि जनता को भी वहां पहुंचाने का किया काम